औरंगाबाद के विकास पर खर्च होंगे 39 करोड़ रुपये
औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को ग्रामीण कार्य मंत्री, पंचायती राज मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ भीम सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना, मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत जिले में 39 करोड़ की लागत से विकास कार्य योजना का अनुमोदन किया गया.
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 14.42 करोड़, मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के अंतर्गत 16 करोड़ व मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के अंतर्गत आठ करोड़ रुपये का विधायक व पार्षद की अनुशंसित योजनाओं का अनुमोदन प्राप्त हुआ.
इस दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री सह प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने विकास की जो योजनाएं प्रारंभ की है, उसका क्रियान्वयन व अनुश्रवण ही इस आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य है. सरकार द्वारा सभी क्षेत्र में विकास की जा रही है. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जो भी कार्य पूरा हो गया है, उसे संबंधित कार्यपालक अभियंता क्षेत्र के विधायक से उद्घाटन कराना सुनिश्चित करें.
मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों का पूर्ण सम्मान हो व उनका फोन नंबर सभी अधिकारी अपने पास रखें. मंत्री ने यह भी कहा कि योजनाओं की निविदा निकलने के उपरांत एकरानामा अवधि में विलंब हो रहा हो तो संबंधित अभियंता ठेकेदार को नोटिस देते हुए कार्रवाई करना प्रारंभ करें.
बैठक के दौरान डीएम अभिजीत सिन्हा ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री सेतु योजना व मुख्यमंत्री नगर विकास योजना का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. साथ ही राशि के विरुद्ध ली जाने वाली योजनाओं की राशि के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए
मंत्री व विधायक को वस्तु स्थिति से अवगत कराया.
बैठक के दौरान विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा की गयी है. लेकिन, विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर के साथ–साथ पोल व तार लाने का प्रारूप बना दिया जा रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. प्रभारी मंत्री ने इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री सेतु योजना में सदस्य के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जदयू वरिष्ठ नेता प्रमोद चंद्रवंशी को मनोनीत किया. औरंगाबाद विधायक रामाधार सिंह, गोह विधायक डॉ रणविजय कुमार, नवीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, कुटुंबा विधायक ललन राम, ओबरा विधायक सोम प्रकाश सिंह, विधान पार्षद रंजन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा, पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंघ, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.