चेन्नई : लाल कृष्ण आडवाणी से जुड़े पाइप बम मामले और दक्षिणपंथी नेता रमेश एवं वेलियप्पन हत्याकांड में फरार संदिग्धों का पता लगाने के प्रयासों के तहत सीआईडी की अपराध शाखा ने एक लाख पोस्टर प्रकाशित कराये हैं और चारों संदिग्धों पर पांच-पांच लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.
तमिलनाडु में अपराधों के इतिहास में शायद पहली बार पुलिस ने एक लाख पोस्टर प्रकाशित कराये गए हैं और चारों संदिग्धों फकरुद्दीन (35 वर्ष), बिलाल मलिक (25 वर्ष), पन्ना इस्माइल (38 वर्ष) और अबू बकर सिद्दिकी (45 वर्ष) पर पांच.पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया है.
तमिल और अंग्रेजी में प्रकाशित पोस्टरों को तमिलनाडु में प्रमुख स्थानों पर चस्पा किया जा रहा है ताकि लोगों से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटायी जा सके. सीबी सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने अब एक लाख पोस्टर प्रकाशित कराये हैं जिसमें चारों संदिग्धों का ब्यौरा और पहचान का जिक्र किया गया है.’’