गोंडिया, महाराष्ट्र: गोंडिया पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष को कथित तौर पर नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आज बताया कि देवोकाबाई वारखड़े को गंगाजारी पुलिस ने सोमवार की शाम गिरफ्तार किया था.
पुलिस के मुताबिक पिछले सप्ताह ही उग्रवादियों की मदद करने के आरोप में राजेश कातरे (42) और टेकसिंह कमालसिंह पुसम (48) को एकोडी गांव से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि पुसम देवोकाबाई का भाई है. उन्होंने कहा कि ये तीनों गोंडिया जिला कामगार सहकारी संस्था से भी जुड़े थे.