मुजफ्फरनगर: देश की प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद ने मुजफ्फरनगर हिंसा की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए कहा है कि राज्य सरकार की ओर से न्यायिक जांच कराने का आदेश मुस्लिम समुदाय को स्वीकार्य नहीं है.
दारुल उलूम के मोहतमिम :कुलपति: मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा, ‘‘न्यायिक जांच आरोपियों को बचाने के लिए है.’’उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दिया गया न्यायिक जांच का आदेश मुस्लिम समुदाय को स्वीकार्य नहीं है.