10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिब्बल ने अधिकारियों से कहा, सोच-समझकर लगाएं जुर्माना

नयी दिल्ली: संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने आज अधिकारियों से कहा कि वे आपरेटरों पर जुर्माना लगाने का निर्णय अच्छी तरह सोच-विचार के बाद करें. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है, तो इस तरह का अधिकार नियामक को दे दिया जाएगा. दूरसंचार कंपनियों के अधिकारियों ने आज सिब्बल के साथ […]

नयी दिल्ली: संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने आज अधिकारियों से कहा कि वे आपरेटरों पर जुर्माना लगाने का निर्णय अच्छी तरह सोच-विचार के बाद करें. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है, तो इस तरह का अधिकार नियामक को दे दिया जाएगा.

दूरसंचार कंपनियों के अधिकारियों ने आज सिब्बल के साथ बैठक में यह मुद्दा उठाया. आपरेटरों ने कहा कि अधिकारी छोटे से मामले में भी 50 करोड़ रपये का अधिकतम जुर्माना लगा रहे हैं. सिब्बल ने कहा, ‘‘मुझेउम्मीद है कि मेरे विभाग के अधिकारी प्रत्येक मामले में सोच-विचार कर फैसला करेंगे. जुर्माना उल्लंघन की प्रकृति के आधार पर लगाया जाएगा. यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं और मुङो इसमें कोई प्रगति नहीं दिखती है, तो मुझेयह अधिकार ट्राई को देना पड़ेगा.’’ बैठक में भारती एयरटेल के मख्य कार्यपालक अधिकारी गोपाल विट्टल, रिलायंस कम्युनिकेशंस के सीईओ गुरदीप सिंह, आइडिया सेल्युलर के प्रबंध निदेशक हिमांशु कपानिया, वीडियोकॉन कम्युनिकेशंस के सीईओ अरविंद बाली तथा टाटा टेलीसर्विसेज के प्रबंध निदेशक श्रीनाथ नरसिम्हन शामिल हुए.

बैठक के बाद संवाददाओंसे बातचीत में सिब्बल ने कहा, ‘‘मैं अपने विभाग के अधिकारियों को जुर्माना तर्कसंगत आधार पर लगाने के लिए कह रहा हूं. वे सीधे 50 करोड़ रपये का जुर्माना लगा देते हैं, जो उचित नहीं है. इससे उद्योग प्रभावित होता है तथा सरकार को कोई राजस्व भी नहीं मिलता, क्योंकि ज्यादातर ऐसे मामलों में अदालत से स्थगन मिल जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें