कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने रामकृष्ण मिशन को कोलकाता के पास न्यू टाउन राजारहाट में 1 रुपये की सांकेतिक कीमत पर पांच एकड़ जमीन आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. मिशन वहां अमेरिकी केंद्र की तर्ज पर (सेंटर फार ह्यूमन एक्सिलेंस) मानव उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल यहां संवाददाताओं को मंत्रिमंडल के इस निर्णय की जानकारी दी.मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन को पांच एकड़ जमीन 1 रुपये की नाममात्र की कीमत पर आवंटित करने की मंजूरी दी गयी है.
आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों में लगा यह गैर सरकारी संगठन इस भूखंड पर एक मानव उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा.यह केंद्र शिकागो(अमेरिका) में उसके इसी तरह के एक केंद्र की तर्ज पर बनेगा.मुख्यमंत्री ने बताया कि कोलकाता के निकट बडुईपुर में एक टेली अकादमी की स्थापना का भी निर्णय किया गया है.