एजल : त्रिपुरा के छह राहत शिविरों से ब्रू शरणार्थियों की मिजोरम वापसी 30 सितंबर से शुरु होगी. राज्य के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी.गृह विभाग के संयुक्त सचिव ने कहा कि पहले चरण के तहत नैंसिंगपारा और असापारा राहत शिविरों में रहने वाले 172 बच्चों समेत 527 शरणार्थियों की घर वापसी होगी क्योंकि वे पहले ही मिजोरम लौटने की इच्छा जता चुके हैं.
उन्होंने कहा कि शरणार्थी 102 परिवारों से संबद्ध हैं और वे त्रिपुरा से घर लौटने के लिए यातायाता साधनों की स्वयं व्यवस्था करेंगे. परिवहन पर आने वाला खर्च प्रत्येक परिवार को 5,500 रुपये के हिसाब से दिया जायेगा.मिजोरम-त्रिपुरा सीमा पार करने के बाद ब्रू परिवारों को पहले शिविर में रखा जायेगा और उसके बाद उन्हें गांव में ले जाया जायेगा जहां वे रहेंगे. उन्होंने कहा कि इन तीन शिविरों की स्थापना मामित जिले के न्यू इडन, कान्हमुन और जोमुआतलांग गांव में जी जायेगी. शिविर में इन लोगों का सत्यापन किया जायेगा.