गुप्तकाशी:केदारनाथ में सफाई अभियान के दौरान अधिकारियों को लगभग 33 लाख रुपये नकद मिले हैं. ये रुपये बैंक के लॉकर से मिले हैं जोर्दुघटना के बाद मलबे में दबगये थे.
एसबीआइ के फिल्ड ऑफिसर ने बताया के रविवार की शाम सफाई कार्य में लगे लोगों को एक लॉकर मलबे में दबा मिला. यह लॉकर 16-17 जून की रात आयी तबाही में दब गया था. इस लॉकर से 33,14,280 रुपये मिले है जिसे एसबीआइ के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.