कानपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने आज कहा कि राजनीतिक दलों के पास कोई मुद्दा तो बचा नही है और अब वह मुजफ्फरनगर के मामले पर राजनीति कर रहे है.
कानपुर में सदर तहसील का निरीक्षण करने औचक दौरे पर आये यादव ने कहा कि मुजफ्फरनगर में कानून अपना काम कर रहा है और वहां हालात बिगाड़ने में जिन लोगों का नाम सामने आयेगा चाहे वह किसी भी दल से जुड़े हो उनके उपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उनसे पूछा गया कि विपक्षी दल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे है इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिये वह ऐसी मांग कर रहे है और इस मामले पर राजनीति कर रहे है.
उन्होंने मुजफ्फरनगर मामले पर और ज्यादा बोलने से इंकार कर दिया. कानपुर शहर की तहसील के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास शिकायते आ रही थी कि यहां जनता के कामों में ढिलाई बरती जा रही है तो वह इसकी जांच करने आये थे.उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि वह अपने कामों में सुधार लायें और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाये वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.