भोपाल : शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में बने त्रिवेणी कामकाजी महिला हॉस्टल की एक छात्रा पर गत शनिवार रात एक अज्ञात बदमाश ने हॉस्टल में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया.थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने आज यहां बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी किस नियत से घुस था और वह कौन था. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकेगा.
पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि बदमाश ने हॉस्टल में घुसकर उस पर टेबल पटकी और उसके मुंह पर घूंसे मारे. खून से लथपथ छात्रा दस मिनट तक संघर्ष करती रही. छात्राओं का शोरगुल सुनकर बदमाश गैलरी की ‘ग्रिल’ तोड़कर फरार हो गया. गंभीर हालत में छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
रुम नंबर-4 में रहने वाली नीलम सोनी ने बताया कि रुम नंबर-5 में गोरखपुर निवासी अर्चना सिंह (24) एक निजी कालेज से एमटेक कर रही है. शनिवार रात पौने बारह बजे उन्हें चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी. जब तक अर्चना ने दरवाजा खोला बदमाश भाग निकला. बदमाश बरमूडा और लाल रंग की बनियान पहने था. उन्होंने 108 नंबर पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाई और तत्काल अर्चना को एक निकटवर्ती निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे आईसीयू में रखा गया है.