21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिट एंड रन केस : सलमान खान सभी सात आरोपों में दोषी करार, इंडस्ट्री का 2000 करोड दावं पर

मुंबई : मुंबई की सेशन अदालत ने 2012 के बहुचर्चित हिट एंड रन केस में सलमान खान पर आरोप सिद्ध कर दिया है. अदालत ने उन्हें इस मामले में दोषी करार दिया. खचाखच भरी अदालत में जज ने सलमान खान से कहा कि आप उस रात गाडी चला रहे हैं और अलकोहल के नशे में […]

मुंबई : मुंबई की सेशन अदालत ने 2012 के बहुचर्चित हिट एंड रन केस में सलमान खान पर आरोप सिद्ध कर दिया है. अदालत ने उन्हें इस मामले में दोषी करार दिया. खचाखच भरी अदालत में जज ने सलमान खान से कहा कि आप उस रात गाडी चला रहे हैं और अलकोहल के नशे में थे. सलमान खान पर लगाये गये सभी आरोप सही पाये गये हैं. उन पर इस मामले में कुल सात आरोप हैं.
सलमान खान पर आरोप है कि उनके नशे में वाहन चलाने के कारण व्यक्ति की मौत हुई, उन्होंने खुद के व दूसरे के जीवन को संकट में डाल दिया. वे शराब पीकर वाहन चला रहे थे. दुर्घटना के संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी. उन्होंने अपने वाहन को दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट नहीं की. उन्होंने गलत बयान दिया कि वे खुद नहीं, उनका ड्राइवर गाडी चला रहा था. सलमान ने आज भी अपना पक्ष रख इस बात को दोहराया. सलमान खान पर लगाये गये इन सभी आरोपों को अदालत ने सही पाया है.
सलमान खान के हिट एंड रन मामले में संभावित फैसले पर आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री सहित आम लोगों की नजरें अदालत के फैसले पर टिकी हैं. सलमान खान, उनका पूरा परिवार, करीबी मित्र और शुभचिंतक भी आज सेशल कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे हैं. जानकारों का आकलन है कि सलमान खान को इस मामले में लंबी सजा होने की स्थिति में फिल्म उद्योग को 2000 करोड रुपये का नुकसान होता है. फिलहाल सलमान खान के होम प्रोडक्शन की फिल्म बजरंगी भाईजान और सूरज बडजात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग चल रही है और इनके अटकने मात्र से 200 करोड रुपये का नुकसान हो सकता है.
मालूम हो कि लगभग 13 साल पुराने इस मामले की सुनवाई करते हुए पिछले माह सत्र न्यायाधीश डॉ डब्ल्यू देशपांडे ने फैसला सुनाने की तारीख छह मई तय की थी. अदालत में 11.15 बजे सलमान खान को न्यायाधीश ने मौजूद रहने का आदेश सुनाया था. यह मामला 28 सितंबर 2002 का है जब सलमान खान की कार बांद्रा इलाके में देर रात एक बैकरी के निकट फुटपॉथ पर चढ गयी थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी थी. उन पर आरोप है कि वे शराब पीकर रात में अपने लैंड क्रूजर गाडी चला रहे थे. सलमान खान ने इस मामले में दावा किया है कि कार वे नहीं उनका ड्राइवर अशोक सिंह चला रहा था. वहीं, हिट एंड रन मामले के प्रत्यक्ष गवाह जॉन फ्रांसिस फर्नाडीज ने मीडिया से कहा है कि वे सलमान खान के रिहा होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
सलमान खान पर कहां कितने करोड का दावं :
बजरंगी भाईजान व प्रेम रतन धन पायो : 200 करोड रुपये
विज्ञापन जगत : 70 करोड रुपये.
फिल्म शुद्धि, सुल्तान, नो एंट्री, नो एंट्री में एंट्री, शेरखान, दबंग 3 : 650 करोड रुपये.
सलमान पर इंडस्ट्री की कुल संभावित निवेश : 2000 करोड रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें