।।मनमोहन सिंह पर मोदी का प्रहार।।
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर करारा निशाना साधा और पूछा कि क्या वह पहले से ही राहुल गांधी के नेतृत्व में काम नहीं कर रहे थे.
मोदी का प्रहार सिंह के इस बयान के संदर्भ में आया है कि वह वर्ष 2014 के चुनाव के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करने को तैयार हैं. सिंह ने रुस से लौटते समय आज दिन में यह भी कहा था कि राहुल गांधी अगले चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के तौर पर आदर्श पसंद हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने आज शाम ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अगले साल से राहुल गांधी के नेतृत्व में सहर्ष काम करने की बात करते हैं. क्या वह इन सालों में यही नहीं कर रहे थे? एक बार फिर ( क्या वह) राष्ट्र को गुमराह नहीं कर रहे?’’