9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट के बदले वोट मामला: जयाप्रदा एवं अमर सिंह अदालत में पेश हुए

नयी दिल्ली: बीते जमाने की बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता जयाप्रदा 2008 के नोट के बदले वोट मामले में दिल्ली की एक अदालत में आज पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के साथ आरोपी के रुप में मौजूद रहीं.जयाप्रदा और अमर सिंह को 2010 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में समाजवादी […]

नयी दिल्ली: बीते जमाने की बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता जयाप्रदा 2008 के नोट के बदले वोट मामले में दिल्ली की एक अदालत में आज पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के साथ आरोपी के रुप में मौजूद रहीं.जयाप्रदा और अमर सिंह को 2010 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. जयाप्रदा के प्रशंसक उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में अदालत कक्ष के आसपास मौजूद थे.

अमर सिंह ने मामले से बरी किए जाने की मांग की और कहा कि यह दिखाने के लिए कुछ नहीं है कि उन्होंने लोकसभा में 2008 में विश्वास मत के दौरान भाजपा सांसदों को सत्तारुढ दल के लिये वोट डालने की खातिर धन का लालच दिया था.

दिल्ली पुलिस ने अपने आरोपपत्र में अमर सिंह और लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी पर 22 जुलाई 2008 को विश्वास मत से पहले कुछ सांसदों को रिश्वत देने के लिए ‘‘षड्यंत्र’’ करने का आरोप लगाया. मामले में अमर सिंह और कुलकर्णी के अलावा भाजपा सांसद अशोक अर्गल और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पूर्व सांसद महाबीर सिंह भगोरा, संजीव सक्सेना और अमर सिंह के पूर्व सहयोगी तथा भाजपा कार्यकर्ता सोहैल हिन्दुस्तानी भी आरोपी हैं.घोटाले की जांच करने वाली संसदीय समिति की अनुशंसा पर 2009 में मामला दर्ज किया गया था. सभी आरोपियों पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और भादंसं के तहत आपराधिक षड्यंत्र रचने के लिए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मामले में पहला आरोपपत्र अगस्त 2011 में दायर किया गया था जिसमें अर्गल को छोड़कर सभी को आरोपित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें