Advertisement
मोगा बस कांड : जस्टिस एसके मित्तल की बेंच ने दूसरी बेंच को रेफर किया मामले की सुनवाई
चंडीगढ : पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय पंजाब के मोगा जिले में एक लडकी के साथ छेडछाड के बाद कथित रूप से उसे धक्का देकर उसकी हत्या किये जाने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले की आज अदालत में जस्टिस एसके मित्तल की बेंच द्वारा सुनवाई तय थी, जिसे उन्होंने दूसरी बेंच […]
चंडीगढ : पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय पंजाब के मोगा जिले में एक लडकी के साथ छेडछाड के बाद कथित रूप से उसे धक्का देकर उसकी हत्या किये जाने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले की आज अदालत में जस्टिस एसके मित्तल की बेंच द्वारा सुनवाई तय थी, जिसे उन्होंने दूसरी बेंच को रेफर कर दिया है. हालांकि अभी इस मामले की सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है और न ही यह तय हुआ कि कौन सी बेंच इस मामले की अब सुनवाई करेगी.
इधर, लडकी के शव को पोस्टमार्टम के बाद कल उसके परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उसके पैतृक गांव लैंडिके में उसका अंतिम संस्कार किया गया. राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लडकी के पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से कल शाम भेंट भी की है. मुख्यमंत्री बादल ने उस लडकी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि वे राज्य के मुख्यमंत्री व पिता समान होने के नाते राज्य की हर बेटी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले को समुचित सजा दिलायेंगे. उधर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हरचरण बैस ने कहा है कि लडकी के परिजनों को दी जाने वाली राहत राशि संबंधित बस कंपनी वहन करेगी. पंजाब सरकार लडकी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement