नयी दिल्ली: कांग्रेस की दिल्ली इकाई द्वारा रिपोर्ट जारी कर पिछले 15 साल में अपनी उपलब्धियों की तारीफ के पुल बांधे जाने के दो दिन बाद भाजपा की प्रदेश इकाई ने आज सत्ताधारी पार्टी के 15 साल के कुशासन पर जवाबी रिपोर्ट जारी की.
बिजली की बढ़ी दरों से लेकर यमुना की दयनीय स्थिति सहित विभिन्न मोचरें पर सरकार की आलोचना करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि आगामी दिनों में पार्टी दिल्ली सरकार की नाकामियों के मुद्दे पर और विस्तृत रिपोर्ट लाएगी. भाजपा की ओर से जवाबी रिपोर्ट जारी करने के मौके पर गोयल ने कहा, ‘‘रिपोर्ट से सरकार ने फिर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है. उन्होंने 15 साल की रिपोर्ट दी क्योंकि उनके पास दिखाने के लिए पिछले पांच साल की कोई उपलब्धि है ही नहीं.’’
गोयल ने दावा किया, ‘‘मुख्यमंत्री ने दिल्ली को पेरिस बनाने का आश्वासन दिया था पर उन्होंने इसे झुग्गी-बस्ती में बदलकर रख दिया है. दिल्ली की आधी आबादी के पास बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. शहर के 40 फीसदी हिस्से में सीवर लाइनें नहीं हैं और महिलाएं अब भी खुले में शौच को मजबूर हैं.’’
कांग्रेस पर हमले के बावजूद प्रदेश भाजपा के कई बड़े चेहरे इस मौके पर मौजूद नहीं थे. दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर आरती मेहरा और मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार हर्षवर्धन इस कार्यक्रम में नजर नहीं आए. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार मल्होत्र भी कार्यक्रम के बीच में ही चले गए.