जालंधर: जालंधर जिले में 16 अगस्त को हुई एक हत्या के सिलसिले में नामजद किये गए नाथपाल नामक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेने की मांग करते हुए बहुजन समाज पार्टी ने आज यहां जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.प्रदर्शन के दौरान बसपा नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार दलित विरोधी है और यही कारण है कि पुलिस को जब भी अपनी नाकामी दिखती है तो वह किसी न किसी गरीब को पकड़ लेती है क्योंकि उन्हें पता है कि वह गरीब कुछ नहीं कर सकते.
बसपा के प्रदेश महासचिव राजिंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि नाथपाल बसपा कार्यकर्ता है और उसका नाम प्राथमिकी से हटाने के लिए हमने पुलिस को रविवार तक का समय दिया है. पुलिस अगर ऐसा करने में असफल रहती है तो हम उसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक को जाम कर देंगे.उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अक्सर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाती है. उनेके यह तुगलकी फरमान रुकने चाहिए.