नयी दिल्ली : बिहार के कई जिलों में आई बाढ़ पर आज राज्यसभा में चिंता जताते हुए सदस्यों ने वहां इस प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए तत्काल एक केंद्रीय दल भेजने की मांग की.
शून्यकाल में राजद के रामकृपाल यादव ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार में पटना, बक्सर, मुंगेर, भागलपुर सहित 20 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 12 जिलों में स्थिति अत्यंत गंभीर है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से 54 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 160 लोगों की जान जा चुकी है.
यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए समुचित कदम नहीं उठाए हैं जबकि वहां बाढ़ से फसल नष्ट हो गई है, लोग बेघर हो गए हैं, उनकी आजीविका का कोई साधन नहीं है तथा जानवरों के लिए चारे तक की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि गंगा नदी के आसपास के जिलों में बाढ़ की वजह से तबाही मची है.
राजद सदस्य ने मांग की कि सरकार बिहार में बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए फौरन एक केंद्रीय दल वहां भेजे और प्रभावितों को केंद्रीय सहायता दी जाए.