रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने के बाद 18 बच्चे बीमार हो गए हैं. भोजन में कथित रुप से मृत बिच्छू मिलने से वह विषाक्त हो गया था.बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर राजेश सुकुमार टोप्पो ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के सरसीवां विकासखंड के अंतर्गत खम्हरिया गांव के मीडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन में मरा हुआ बिच्छू मिलने के बाद 18 बच्चों की तबीयत खराब हो गई है जिनका गांव के अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है.
टोप्पो ने बताया कि आज जब दोपहर में बच्चों को मध्यान्ह भोजन परोसा गया तब एक छात्रा की थाली में मरा हुआ बिच्छू मिला. इसके बाद 18 बच्चों को उल्टी की शिकायत होने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षकों ने सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है.