मुरैना (मप्र) : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मप्र की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने को आदिवासियों को अपमान बताया है.मुख्यमंत्री ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने सिंधिया को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष घोषित कर आदिवासी नेता एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया पर अविश्वास कर आदिवासियों का अपमान किया है.
एक प्रश्न के उत्तर में चौहान ने कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती हमारी सम्मानीय नेता है और विधानसभा चुनाव में उन्हें आमंत्रित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जहां जहां गडबडी की शिकायते मिली है, वहां वहां खनिज माफियाओं के खिलाफ कडी कार्रवाई की गई है. एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भाजपा का चुनावी मुद्दा प्रदेश का विकास और जन–कल्याण होगा.
इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा सिंतबर माह के अंत तक अथवा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि टिकट वितरण का काम प्रदेश भाजपा चुनाव अभियान समिति ही करेगी.