मुंबई: 23 साल की एक फोटोपत्रकार के सामूहिक बलात्कार के करीब एक पखवाड़े के बाद, इस मामले में गिरफ्तार पांच में से तीन आरोपी शक्ति मिल्स परिसर में एक अन्य मामले में नाबालिग के सामूहिक बलात्कार में भी कथित रुप से शामिल पाये गये हैं.
पुलिस ने आज कहा कि लड़की ने कल शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्थित भांडुप में शिकायत दर्ज कराकर कहा कि 31 जुलाई को उसके साथ पांच लोगों ने बलात्कार किया था, जिनमें से तीन को फोटो पत्रकार से सामूहिक बलात्कार मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने कहा है कि उसका पांच लोगों के एक समूह ने यौन शोषण किया था. इसमें से तीन की पहचान सलीम अंसारी, विजय जाधव, मोहम्मद कासिम, हफीज शेख उर्फ कासिम बंगाली के रुप में हुई है जो फोटो पत्रकार से सामूहिक बलात्कार मामले में पहले से ही पुलिस अपराध शाखा की हिरासत में हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे पास दो अन्य आरोपियों के नाम हैं और इसमें से एक को गिरफ्तार किया गया है. हम इस समय उनका नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं. पुलिस के अनुसार यह महिला किसी काम से महालक्ष्मी इलाके में गयी थी और उसके साथ उसका दोस्त भी था. जिस तरह इन आरोपियों ने 22 अगस्त को फोटो पत्रकार को फंसाया था और उससे दुष्कर्म किया, बिल्कुल उसी तरह उन्होंने उसे भी फंसाया था और सुनसान पड़ी मिल में उससे दुष्कर्म किया. उन्होंने उसके दोस्त को भी उस दौरान बांध दिया था.