21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखालैंड पर चर्चा के लिए जल्द बैठक बुलायेगा केंद्र

नयी दिल्ली : केंद्र ने गोरखालैंड की मांग पर चर्चा के लिए जल्द ही त्रिपक्षीय बैठक बुलाने का आज वायदा किया. बैठक में केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और गोरखालैंड संयुक्त कार्यसमिति (जीजेएसी) के प्रतिनिधि शामिल होंगे. केंद्र के इस वायदे के बाद गोरखालैंड की मांग पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दाजिर्लिंग में अनिश्चितकालीन हडताल […]

नयी दिल्ली : केंद्र ने गोरखालैंड की मांग पर चर्चा के लिए जल्द ही त्रिपक्षीय बैठक बुलाने का आज वायदा किया. बैठक में केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और गोरखालैंड संयुक्त कार्यसमिति (जीजेएसी) के प्रतिनिधि शामिल होंगे. केंद्र के इस वायदे के बाद गोरखालैंड की मांग पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दाजिर्लिंग में अनिश्चितकालीन हडताल खत्म करने का संकेत दिया है.

गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने दाजिर्लिंग से सांसद एवं भाजपा नेता जसवंत सिंह के नेतृत्व में आये गोरखा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि पृथक राज्य की मांग पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी जल्द ही पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और जीजेएसी के नेताओं की बैठक बुलाएंगे.

शिन्दे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) से भी इस मुद्दे पर बात करुंगा.’’ उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे दाजिर्लिंग और आसपास के इलाकों में अनिश्चितकालीन हडताल समाप्त कर दें क्योंकि इससे जनता को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें