17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरुषि हत्याकांड: तलवार ने फोरेंसिक दस्तावेज के लिए याचिका दायर की

गाजियाबाद: राजेश तलवार और नुपुर तलवार ने आज अदालत से दरख्वास्त की कि वह सीबीआई को इस बात का निर्देश दे कि वह आरुषि और हेमराज के डीएनए सैंपल का चार्ट उन्हें उपलब्ध कराए या फिर उस फोरेंसिक विशेषज्ञ का हलफनामा दायर करे कि रिपोर्ट पहले ही उन्हें :इस दंपति: को दी जा चुकी है. […]

गाजियाबाद: राजेश तलवार और नुपुर तलवार ने आज अदालत से दरख्वास्त की कि वह सीबीआई को इस बात का निर्देश दे कि वह आरुषि और हेमराज के डीएनए सैंपल का चार्ट उन्हें उपलब्ध कराए या फिर उस फोरेंसिक विशेषज्ञ का हलफनामा दायर करे कि रिपोर्ट पहले ही उन्हें :इस दंपति: को दी जा चुकी है.

तलवार दंपत्ति की ओर से उनके वकील मनोज सिसोदिया ने कहा,‘‘हमने निचली अदालत में याचिका दायर कर सीबीआई को यह निर्देश देने की मांग की कि या तो वह डीएनए सैंपल का चार्ट हमें सौंपे या फिर बी के महापात्र का हलफनामा दायर कर बताये कि उन्होंने हमें इस मामले से जुड़े भी फोरेंसिक रिपोर्ट दस्तावेज दे दिए हैं.’’तलवार दंपति पर अपनी बेटी आरुषि और हेमराज की हत्या करने का आरोप है.

लेकिन जांच एजेंसी के वकील आर के सैनी ने तलवार के आवेदन का यह कहते हुए विरोध किया कि वे ऐसी याचिकाएं दायर कर अदालती कार्यवाही में देरी पैदा कर रहे हैं.आज भी अदालत में बचाव पक्ष और सीबीआई के वकीलों के बीच तीखी बहस हुई. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्याम लाल तलवार की याचिका पर कल अपना आदेश सुना सकते हैं.उल्लेखनीय है कि नोएडा के जलवायु विहार में आरुषि 16 मई, 2008 को अपने शयनकक्ष में मृत मिली थी और उसका गला रेंता हुआ था। पहले शक की सुई घरेलू नौकर हेमराज की ओर घूमी लेकिन बाद में उसका भी शव मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें