गाजियाबाद: राजेश तलवार और नुपुर तलवार ने आज अदालत से दरख्वास्त की कि वह सीबीआई को इस बात का निर्देश दे कि वह आरुषि और हेमराज के डीएनए सैंपल का चार्ट उन्हें उपलब्ध कराए या फिर उस फोरेंसिक विशेषज्ञ का हलफनामा दायर करे कि रिपोर्ट पहले ही उन्हें :इस दंपति: को दी जा चुकी है.
तलवार दंपत्ति की ओर से उनके वकील मनोज सिसोदिया ने कहा,‘‘हमने निचली अदालत में याचिका दायर कर सीबीआई को यह निर्देश देने की मांग की कि या तो वह डीएनए सैंपल का चार्ट हमें सौंपे या फिर बी के महापात्र का हलफनामा दायर कर बताये कि उन्होंने हमें इस मामले से जुड़े भी फोरेंसिक रिपोर्ट दस्तावेज दे दिए हैं.’’तलवार दंपति पर अपनी बेटी आरुषि और हेमराज की हत्या करने का आरोप है.
लेकिन जांच एजेंसी के वकील आर के सैनी ने तलवार के आवेदन का यह कहते हुए विरोध किया कि वे ऐसी याचिकाएं दायर कर अदालती कार्यवाही में देरी पैदा कर रहे हैं.