देहरादून: हिमालय में केदारनाथ मंदिर में 11 सितंबर को पूजा अर्चना शुरु होने के बाद मलबा हटाने का काम शुरु किये जाने की संभावना है. अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ही मलबा निकालने का काम शुरु करने के पक्ष में है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘वास्तव में प्राथमिकता मंदिर में पूजा अर्चना शुरु करने की है. इसके बाद दूसरी चीजे आगे बढ़ायी जायेंगी.’’ उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ.केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों, पुजारियों और शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के प्रतिनिधियों ने कल मुख्यमंत्री के साथ बैठक की थी और वे जल्द से जल्द पूर्जा अर्चना शुरु करने के पक्ष में है क्योंकि उनका मानना है कि लम्बे समय तक इसे रोके रखना अशुभ होता है. एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘अब पूरा ध्यान व्यवस्था को दुरुस्त करने और यह सुनिश्चित करने पर है कि मंदिर में पूजा शुरु हो जाए. इसके बाद मलबा हटाने और टूटी फूटी इमारतों को ठीक करने का कार्य किया जायेगा.’’