नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के समीप उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में आज एक कार में आग लग गयी लेकिन कोई नहीं झुलसा.अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्हें अपराह्न करीब पौने दो बजे फोन मिला कि विजय चौक पर एक कार में आग लग गयी. दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं. दो बजे तक आग बुझ गयी. इस घटना में किसी के झुलसने की खबर नहीं है.
पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) एस बी एस त्यागी ने कहा, ‘‘यह कैबिनेट सचिवालय के नियंत्रण कक्ष की कार थी. ऐसा जान पड़ता है कि इलेक्ट्रिकल वायरिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. हम अग्निशमन विभाग से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’’प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार नार्थ ब्लॉक से राजपथ की ओर जा रही थी. जब बोन्नेट से धुंआ निकलने लगा लेकिन चालक कार के जलने से पहले उससे निकल आया.