मुंबई: महाराष्ट्र सरकार पिछले 55 वर्ष या उससे अधिक समय से काम कर रहे घरेलू नौकरों को ‘मानदेय’ देने जा रही है. राज्य के करीब दो लाख 13 हजार कर्मचारी ‘घरेलू श्रमिक विकास बोर्ड’ में पंजीकृत हैं, जिनमें से कुल 9,109 कर्मचारी 55 वर्ष या उससे अधिक समय से काम कर रहे हैं. श्रम मंत्री हसन मुशरिफ ने यहां एक बयान में कहा कि ऐसे प्रत्येक कर्मचारी को दस हजार रुपये दिए जाएंगे.
पुणे में छह सितंबर को एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जहां इनमें से कुछ को मानदेय राशि वितरित की जाएगी.