21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल पर मोदी सरकार का पलटवार, कहा कांग्रेस ने 10 साल तक देश को लूटा

नयी दिल्ली: राहुल गांधी के व्यंग्य-बाणों के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सरकार ने आज कहा कि 10 साल तक ‘‘उन्हें लूटने के बाद पार्टी अब किसानों की वकालत करने की कोशिश कर रही है’’. सरकार ने कहा कि वह संकट से जूझ रहे किसानों को राहत मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस […]

नयी दिल्ली: राहुल गांधी के व्यंग्य-बाणों के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सरकार ने आज कहा कि 10 साल तक ‘‘उन्हें लूटने के बाद पार्टी अब किसानों की वकालत करने की कोशिश कर रही है’’. सरकार ने कहा कि वह संकट से जूझ रहे किसानों को राहत मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने उस वक्त वॉक आउट किया जब केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने इस आरोप को खारिज किया कि मौजूदा सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के हितों के बारे में ही सोचती है. सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टी सिर्फ वही देख पा रही है जो वह ‘‘रंगीन चश्मों’’ से देखना चाह रही है.

देश में कृषि के हालात पर एक चर्चा का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि सरकार ने हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए नियमों में ढील दी है. ताजा रिपोटरें के मुताबिक, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खेती योग्य 93.81 लाख हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई है.

सिंह ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने देश को लूटा, वे अब किसानों के हितों के लिए खडे होने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि राजग सरकार किसानों को संकट से जूझने नहीं देगी और उन्हें हुए नुकसान के लिए पर्याप्त मुआवजा देगी. सिंह ने कहा, ‘‘किसानों की बात करने वालों ने अब रंगीन चश्मे पहन लिए हैं. उन्होंने देश को कॉरपोरेट घरानों के हाथों गिरवी रख दिया था. अब वे हम पर कॉरपोरेट हितैषी होने का आरोप लगा रहे हैं. क्या अटल पेंशन योजना कॉरपोरेट घरानों के लिए है ?’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें