जम्मू: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नीत संप्रग गठबंधन पर उसकी कथित चौतरफा विफलता के लिए हमला बोलते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आग्रह किया कि वह मनमोहन सिंह सरकार को बर्खास्त करें और अगले वर्ष तय लोकसभा चुनाव समय से पहले करायें.
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, संप्रग सरकार आर्थिक, सुरक्षा और कूटनीतिक सभी मोचरें पर विफल रही है. यह देश के हित में है कि संप्रग सरकार जाये. उन्होंने कहा, देश आर्थिक और सुरक्षा समस्याओं का सामना कर रहा है और संप्रग को सरकार छोड़ देना चाहिए. हमने राष्ट्रपति (प्रणब मुखर्जी) से चुनाव पहले कराने के लिए कहा है. उन्होंने देश में आर्थिक मंदी, बढ़ती महंगाई और रुपये के अवमूल्यन की चर्चा करते हुए कहा कि अभी की स्थिति वर्ष 1991 जैसी है जब भारत को सोना गिरवी रखना पड़ा था.
सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री ने खराब निवेश और आर्थिक संकट के लिए एक नया फार्मूला देते हुए इसके लिए संसद की कार्रवाई नहीं चलने देने को जिम्मेदार ठहराया है. (लेकिन) ऐसा कैसे कि इसके लिए विपक्ष जिम्मेदार है. इसके लिए पूरी तरह से संप्रग सरकार जिम्मेदार है. सिंह ने कोयला घोटाले की गुम फाइलों के बारे में कहा, मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि यदि वह इन फाइलों के पहरेदार नहीं हैं तो कौन है? उन्होंने कहा, कोयला मंत्रालय प्रधानमंत्री के पास था और इस संबंध में जवाबदेही तय करनी कर जररत है. लड़की के यौन शोषण के आरोपों को लेकर आसाराम की गिरफ्तारी संबंधी सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि मामले में कानून अपना काम करेगा. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि भाजपा नीत मध्य प्रदेश सरकार आसाराम पर नरम रख अपना रही है.