नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी में संजय जोशी की वापसी की मांग को लेकर पोस्टरबाजी हुई है. संजय को पार्टी में वापस लाने के लिए भाजपा के उन नारों का जिक्र किया गया है जिसके दम पर भाजपा जीत कर केंद्र में पहुंची. पोस्टर में सवाल खड़े किये गये हैं कि पार्टी अगर सबका साथ सबका विकास में भरोसा रखती है तो संजय जोशी को वापस पार्टी में क्यों नहीं लाती.
Advertisement
दिल्ली लौटे मोदी, कार्यकर्ताओं ने लगाये संजय जोशी के समर्थन में पोस्टर
नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी में संजय जोशी की वापसी की मांग को लेकर पोस्टरबाजी हुई है. संजय को पार्टी में वापस लाने के लिए भाजपा के उन नारों का जिक्र किया गया है जिसके दम पर भाजपा जीत कर केंद्र में पहुंची. पोस्टर में सवाल खड़े किये गये हैं कि पार्टी अगर सबका साथ […]
संजय जोशी की पार्टी में वापसी की मांग को लेकर भाजपा के दिल्ली कार्यालय के साथ अध्यक्ष अमित शाह और लालकृष्ण आडवाणी के घर के बाहर भी पोस्टर लगाया गया.
हालांकि इस पोस्टर को तुरंत हटा लिया गया. इस पोस्टर में कार्यकर्ताओं का सम्मान और उनकी बात रखने की बात भी लिखी गयी थी. भाजपा में संजय जोशी की वापसी की मांग को लेकर आवाज तेज होने लगी है. अमित शाह ने कुछ दिनों पहले ही संजय जोशी के समर्थन में उनके जन्मदिन पर पोस्टर लगाने वाले नेताओं को फटकार लगायी गयी थी.
उन्हें कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही थी. इसमें लगभग 150 कार्यकर्ता समेत तीन मंत्रियों की भी संलिप्ता बतायी गयी थी लेकिन भाजपा अध्यक्ष की इतनी सख्ती के बाद भी संजय जोशी के समर्थन में पोस्टरबाजी बंद नहीं हो रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता और पूर्व बीजेपी नेता संजय जोशी को विवादों के कारण इस्तीफा देना पड़ा था.
हालांकि जोशी ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से जुड़कर समर्थन जताने की कोशिश की लेकिन इसका उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिला. अब कार्यकर्ताओं के नाम से लगाये जा रहे पोस्टर से क्या संजय की घर वापसी( भाजपा ) होती है या फिर एक बार फिर पोस्टरबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं पर गाज गिरती है यह देखना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement