धार, म.प्रः अलिराजपुर से वापस इंदौर लौट रहे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के काफिले के सामने आज हिन्दूवादी संगठनों ने प्रदर्शन कर उन्हें न केवल काले झंडे दिखाये बल्कि उनके वाहन के कांच भी तोड दिये. पुलिस सूत्रों के अनुसार सिंह आज अलीराजपुर में आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में शामिल होने के बाद मनावर होते हुए इंदौर लौट रहे थे. मध्य प्रदेश विधान सभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह भी उनके साथ ही वाहन में सवार थे. धार के कुक्षी में सिंह के सम्मान में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह बघेल के पुत्र अनिल बघेल के निवास पर स्वागत समारोह आयोजित था.
सूत्रों के अनुसार स्वागत समारोह के बाद जैसे ही सिंह का काफिला विजय स्तंभ चौक पहुंचा वैसे ही सैकडों की संख्या में हिन्दूवादी संग्ठनों के कार्यकर्ताओं ने उन्हे काले झंडे दिखाये और प्रदर्शन किया. इस बीच जब उनका काफिला बस स्टैंड के सामने से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया जिससे उनके वाहन के कांच फूट गये.
सिंह तथा उनके समर्थक इसके बाद भी वहां नहीं रुके तथा काफिले सहित आगे के लिये रवाना हो गये.सिंह ने बाद में भाषा से कहा कि भाजपा के ही लोगों ने जानबूझकार काफिले पर हमला किया और पुलिस को इसकी पूरी जानकारी थी लेकिन वह असहाय होकर देखती रही जबकि वह चाहती तो इसे रोक सकती थी.सिंह ने कहा कि भाजपा यदि सोचती है कि इस प्रकार के हमलों से हम डर जायेंगे तो यह गलत है.उधर धार के पुलिस अधीक्षक भगवंत सिंह चौहान ने कहा कि इस कांड के पीछे जो भी लोग होंगे उन्हें छोडा नहीं जायेगा.