नयी दिल्लीः भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधा. अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्योधन बताया. पटेल ने सबसे पहले महाभारत का थोडा प्रसंग सुनाया फिर कहा कि मोदी उसी तरह महाभारत के दुर्योधन हैं.
भूमि अधिग्रिहण बिल के खिलाफ कांग्रेस ने इसी महीने 19 तारीख को किसान रैली का आयोजन किया है. कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस शुरु से किसान के हित के लिए लडती आयी है और उनकी यह लडाई जारी रहेगी.
गौरतलब है कि मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला जारी है. कांग्रेस ने इस बिल के खिलाफत के लिए कमर कस लिया है. गुरुवार को इस बिल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी में पैदल मार्च निकाला. बाद में आयोजित सभा में केंद्र व प्रदेश सरकार को जमकर कोसा.
19 अप्रैल को दिल्ली में महारैली का आयोजन किया गया है जिसको सफल बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की गई है.