जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच तीन सप्ताह से अधिक समय तक लगभग तीन सप्ताह तक बिना रके गोलीबारी और मोर्टार के गोले दागे जाने के बाद पिछले 48 घंटे के दौरान बंदूकें शांत हैं.
रक्षा प्रवक्ता कर्नल आर के पल्टा ने आज यहां कहा, गत 48 घंटे विशेष रुप से गुरुवार से संघर्षविराम का कोई उल्लंघन नहीं हुआ. उन्होंने कहा, अगस्त महीने में पाकिस्तानी गोलीबारी का हमारी तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिये जाने के बाद (सीमापार) बंदूकें शांत हो गई हैं.
उन्होंने कहा, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा आखिरी संघर्षविराम का उल्लंघन 27 अगस्त को किया गया था जब उन्होंने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित भिम्बर गली उप सेक्टर स्थित भारत की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की थी.उन्होंने कहा, (वह हमला) अपराह्न तीन बजे शुरु हुआ और 15 मिनट तक चला. भारतीय सैनिकों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और उस घटना में भारतीय सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ था.