भोपाल, जोधपुर: प्रवचन करने वाले आसाराम ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनके ही इशारे पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस ने हालांकि इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सवाल किया कि वह आसाराम के खिलाफ साजिश क्यों रचे?उधर, जोधपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने संवाददाताओं से कहा कि 16 साल की लड़की के कथित यौन शोषण मामले में आरोपी आसाराम (72) अगर कल जोधपुर पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
उन्होंने कहा, हम उन्हें जारी समन की अंतिम समय सीमा के आधार पर 30 अगस्त तक इंतजार करेंगे और यदि वह तब तक पेश नहीं होते हैं तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक दल भेजेंगे. आसाराम ने यौन शोषण मामले में सोनिया और राहुल का नाम जोड़ने का प्रयास करते हुए कहा कि वह पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए और समय नहीं मांगेंगे.
आसाराम ने भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उनके पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना आरोप लगाया, मैं किसी पार्टी का विरोध नहीं करना चाहता लेकिन मुङो लोग बताते हैं कि मैडम और उनके सुपुत्र के इशारे पर यह सब हो रहा है. पिछले साढ़े चार सालों से धर्मान्तरण वालों को इनका समर्थन है.
यह पूछे जाने पर कि क्या कोई उन्हें बचा रहा है, आसाराम मीडिया पर भड़क गए और नाराज होते हुए उन्होने कहा, कोई मेरे बचाव में सामने नहीं आया है, यह गलत बात है, कोई पार्टी मेरे बचाव में नहीं आई है, आप मुङो सताने का प्रयास नहीं करें. आसाराम के मीडिया पर भड़कते ही विमानतल पर मौजूद उनके समर्थकों ने हंगामा शुरु कर दिया और उनमें से कई ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया. इसी बीच आसाराम अपने वाहन में बैठकर वहां से चले गए.
वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती और प्रभात झा ने हाल में आसाराम का बचाव करते हुए उनके खिलाफ बलात्कार के आरोप को कांग्रेस की साजिश करार दिया था. सोनिया और राहुल पर आसाराम के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा कि कांग्रेस उनके खिलाफ साजिश क्यों करे? उनके बहुत अनुयायी हैं और वह लोगों को भड़का रहे हैं.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कर्ण सिंह ने भी आसाराम के आरोप को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है इसलिए वह इस तरह से बोल रहे हैं. लेकिन कोई कैसे बिना सबूत के ऐसा बोल सकते हैं. इस बीच, जोधपुर पुलिस द्वारा इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाये गये आसाराम के तीन कर्मचारी आज उपस्थित नहीं हुए.