पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि यदि उच्चतम न्यायालय खनन पर लगा प्रतिबंध जल्द हटा लेता है तो इस वर्ष नवंबर में खनन कार्य पुन: शुरु हो सकता है.पार्रिकर ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यदि उच्चतम न्यायालय :खनन पर से : प्रतिबंध हटा देता है तो अयस्क का निर्यात इस वर्ष नवंबर–दिसंबर में शुरु हो सकता है.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन की शुरआत उच्चतम न्यायालय के आदेश, पर्यावरण एवं वन मंत्रलय की हरी झंडी, जल एवं वायु प्रदूषण रोकथाम कानून के तहत स्वीकृति और भारतीय खनन ब्यूरो से प्रमाण पत्र मिलने पर निर्भर करेगी.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष जारी खनन पट्टों के निलंबन को रद्द करने की औपचारिकताएं पहले ही शुरु कर दी हैं.