गुरदासपुर : पंजाब शिवसेना के एक नेता को एक हमलावर ने आज यहां के एक पार्क में कथित तौर पर गोली मार दी जिसके बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गये. गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरप्रीत सिंह ने कहा, अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ यहां के फिश पार्क में सुबह की सैर पर गये हरविंदर सोनी को एक हमलावर ने कथित तौर पर गोली मार दी. उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता के सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर पर काबू पा लिया था जिसने सिखों के लिए अलग देश के पक्ष में नारे लगाये थे.
उन्होंने कहा कि हमलावर कश्मीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की गयी. उन्होंने आगे कहा कि सोनी को अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सोनी की हालत गंभीर है और उनके शरीर से गोली बाहर निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया. पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.