7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यांमार संग उठा बाड़बंदी मुद्दा

इंफाल, नयी दिल्ली: म्यामां के सैनिकों ने मणिपुर से लगी सीमा पर एक सैन्य चौकी का निर्माण और सीमा पर बाड़बंदी करने की कोशिश की है जबकि भारत ने म्यामां से दोनों देश के बीच सीमा निर्धारण मुद्दे के हल के लिए एक संयुक्त सीमा कार्यकारी समूह (जेबीडब्ल्यूजी) का गठन करने को कहा है.गृह मंत्रालय […]

इंफाल, नयी दिल्ली: म्यामां के सैनिकों ने मणिपुर से लगी सीमा पर एक सैन्य चौकी का निर्माण और सीमा पर बाड़बंदी करने की कोशिश की है जबकि भारत ने म्यामां से दोनों देश के बीच सीमा निर्धारण मुद्दे के हल के लिए एक संयुक्त सीमा कार्यकारी समूह (जेबीडब्ल्यूजी) का गठन करने को कहा है.गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज नई दिल्ली में कहा कि सभी गतिविधियां म्यामां की सीमा में हुई है तथा भारतीय भूमि पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मणिपुर के चंदेल जिले में मोरेह शहर के पास हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास म्यामां ने बाड़ लगाने और शिविर का निर्माण करने के लिए निर्माण सामग्री रखी थी.मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह के अनुरोध पर केंद्र ने इस मुद्दे को म्यामां के समक्ष उठाया जिसने सारी निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी.

अधिकारी ने कहा, हमने मुद्दे को म्यामां सरकार के समक्ष उठाया और इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक म्यामां सेना ने पिछले हफ्ते होलेंफई गांव में एक अस्थायी पलटन बेस स्थापित करने के लिए जमीनी काम करने की शुरुआत की थी। यह गांव मोरेह पुलिस थान से तीन किमी दक्षिण में सीमा खंभा संख्या 76 के पास स्थित है.

इस बीच, असम राइफल्स ने गृहमंत्रालय को बताया है कि म्यामां के सैनिक भारतीय सरजमीं में नहीं घुसे हैं.पिछले हफ्ते म्यामां की गतिविधियां प्रकाश में आने पर उसने बताया, हमने एक पलटन मुख्यालय के लिए सीमा खंभा संख्या 76 पर म्यामां के सैनिकों को पेड़ गिराने से रोक दिया क्योंकि इस खंभे के क्षेत्र का अभी तक निर्धारण नहीं हुआ है..बहरहाल, म्यामां के सैनिक भारतीय सरजमीं में नहीं घुसे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें