अटारी, पंजाब: अटारी-वाघा क्रासिंग क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गश्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वाहन पर तस्करों ने सीमा पार से हमला किया जिससे बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए.अधिकारियों ने बताया कि यह हमला देर रात करीब एक बजे हुआ. उस समय बीएसएफ की 163वीं बटालियन के जवान टाटा-407 वाहन पर भिखीविंड चौकी के निकट गश्त कर रहे थे. यह इलाका रिटरीट समारोह स्थल से करीब 16 किलोमीटर दूर है.
उपमहानिरीक्षक आर पी एस जसवाल ने गोलीबारी की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान जब ड्यूटी के लिए ट्रक से उतर रहे थे तभी पहले से ही भारतीय सीमा क्षेत्र में छिपे बैठे पाकिस्तानी तस्करों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी जिससे तीन जवान घायल हो गए.
बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी तस्करों पर गोलियां चलाईं. इस दौरान बीएसएफ के तीन जवानों को गोलियां लगीं. उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें खतरे के बाहर बताया जा रहा है.दो जवान मामूली रुप से घायल हुए हैं लेकिन ट्रक चालक गंभीर रुप से घायल है. उसकी जांघ में गोली लगी है.
डीआईजी ने बताया कि पाकिस्तानी तस्करों ने हमले के दौरान एके 47 रायफलों का इस्तेमाल किया.