17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरि किशोर सिंह का नयी दिल्ली में निधन

नयी दिल्ली,पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता हरि किशोर सिंह का आज शाम दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्सथान (एम्स) में दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. वीपी सिंह की सरकार में विदेश मामलों के राज्य मंत्री रहे और आई के गुजराल की सरकार में सिरिया में राजदूत रहे 79 वर्षीय सिंह के […]

नयी दिल्ली,पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता हरि किशोर सिंह का आज शाम दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्सथान (एम्स) में दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. वीपी सिंह की सरकार में विदेश मामलों के राज्य मंत्री रहे और आई के गुजराल की सरकार में सिरिया में राजदूत रहे 79 वर्षीय सिंह के परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं.

बिहार राज्य योजना परिषद के उपाध्यक्ष और शिवहर संसदीय सीट से तीन बार सांसद रहे सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है.मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में दिवंगत सिंह को एक समाजवादी विचारधारा का प्रख्यात नेता बताते हुए कहा है कि वे एक कुशल प्रशासक और लोकप्रिय राजनेता थे. सिंह को बडे भाई के समान बताते हुए मुख्यमंत्री ने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है.

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घडी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. सिंह का जन्म दो जून 1934 को सीतामढ़ी जिले के चमनपुर में हुआ था. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की.

वह वर्ष 1971, 1989 और 1991 में बिहार के शिवहर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. उनके निधन पर जद (यू) अध्यक्ष शरद यादव समेत अन्य नेताओं ने शोक प्रकट किया है.सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए जद यू अध्यक्ष ने कहा कि सिंह जनता से जुड़े मुद्दों को पूरी गंभीरता से उठाते थे. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें