10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियासत का कड़वा सच हैं झीन बाबू,रंगरलियां मनाने पर हुआ निलंबन

लखनउ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने विधायकों की संलिप्तता वाले आपराधिक मामलों को गम्भीरता से लेते हुए गोवा में कालगर्ल के साथ कथित रुप से पकड़े गये विधायकविधायक महेन्द्र सिंह उर्फ झीन बाबू समेत तीन विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया. पार्टी […]

लखनउ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने विधायकों की संलिप्तता वाले आपराधिक मामलों को गम्भीरता से लेते हुए गोवा में कालगर्ल के साथ कथित रुप से पकड़े गये विधायकविधायक महेन्द्र सिंह उर्फ झीन बाबू समेत तीन विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि झीन बाबू के अलावा जिन दो अन्य विधायकों को निलंबित किया गया है, उनमें सीतापुर के विधायक राधेश्याम जायसवाल और रायबरेली की बछरावां सीट से विधायक रामलाल अकेला शामिल हैं.सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि गोवा में कालगर्ल के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये सीतापुर की सेवता सीट से पार्टी विधायक महेन्द्र सिंह उर्फ झीन बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी करके उनसे गोवा में हुए प्रकरण पर स्पष्टीकरण मांगा गया.

उन्होंने बताया कि रायबरेली के बछरावां क्षेत्र से सपा के विधायक रामलाल अकेला के बेटे तथा लोहिया वाहिनी की रायबरेली इकाई के अध्यक्ष विक्रांत अकेला को तथा सीतापुर सदर से विधायक राधेश्याम जायसवाल के बेटे शैलेन्द्र जायसवाल को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सपा से निकाल दिया गया है.

विक्रांत पर रायबरेली में एक जमीन पर कब्जा करने के लिये उस पर निर्माणाधीन नर्सिग होम को जबरन ध्वस्त कराने जबकि शैलेन्द्र पर सीतापुर में जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें