कन्नूर (केरल): मुंबई में 1993 में हुए विस्फोटों के मामले में एक फरार अभियुक्त को आज यहां गिरफ्तार कर लिया गया. उन विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हो गयी थी.पुलिस ने बताया कि मामले में 24वें आरोपी मनोजलाल भवरलाल (48) को कन्नूर जिले के अतझाक्कुन्नू में उसके घर से पकड़ा गया.
निचली अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनायी थी और उसने 14 साल जेल में बिताये. इसके बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया था.
अभियुक्त ने 2008 में कन्नूर की एक महिला से शादी कर ली थी और यहीं रह रहा था. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सीबीआई को सूचित कर दिया गया है. बीस साल पुराने इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने इसी साल 21 मार्च को याकूब अब्दुल रजाक मेमन को सुनायी गयी मौत की सजा को बरकरार रखा था. न्यायालय ने अभिनेता संजय दत्त को साढ़े तीन साल जेल में बिताने का भी आदेश दिया था.