नयी दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मुंबई सामूहिक बलात्कार का मुकदमा मजबूत बन सके.पिछले हफ्ते दक्षिण-मध्य मुंबई में कथित तौर पर पांच लोगों ने 23 साल की एक फोटो-पत्रकार से सामूहिक बलात्कार किया था. मुख्यमंत्री ने कहा, सबसे बड़ी समस्या मुकदमों में होने वाली देरी है. हम चाहेंगे कि इस मुकदमे की सुनवाई त्वरित अदालत में तेजी से हो. हमने इस मामले में विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति पहले ही कर दी है.
मुकदमे को मजबूत बनाने के लिए हम राष्ट्रीय फॉरेंसिक प्रयोगशाला और अहमदाबाद की फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की मदद ले रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में अब तक कोई प्रगति नहीं हो पायी है. मुख्यमंत्री ने कहा, इस मामले में ठोस सबूत जुटाने में मुश्किलें आ रही हैं. हमने उनके कॉल रिकॉर्ड खंगालने की कोशिश की पर उसमें कुछ भी खास नहीं मिला.
हम इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दो संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी पर अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. पिछले हफ्ते गृह मंत्रालय ने दक्षिणपंथी संगठन अभिनव भारत पर प्रतिबंध लगाने की मांग को खारिज कर दिया था.