21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में वर्षाजनित हादसों में 13 की मौत, उत्तर भारत में पारा चढ़ा

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की जान गई. दूसरी ओर उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में आज तापमान ज्यादा रहा और लोगों को कड़ी धूप ङोलनी पड़ी.बारिश नहीं होने और उच्च आद्र्रता के साथ-साथ अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा और दिल्लीवासियों के […]

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की जान गई. दूसरी ओर उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में आज तापमान ज्यादा रहा और लोगों को कड़ी धूप ङोलनी पड़ी.बारिश नहीं होने और उच्च आद्र्रता के साथ-साथ अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा और दिल्लीवासियों के लिए आज का दिन गर्मी और पसीने से भरा रहा.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहे. राजधानी में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि राजधानी में आज बारिश नहीं हुई बावजूद इसके आद्र्रता 57 से 92 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, बादल छाए रहेंगे, बहुत हल्की बारिश होने या कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान वर्षाजनित हादसों में 13 लोगों की मौत हो गयी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मिर्जापुर में बिजली गिरने और मकान ढ़हने जैसे वर्षाजनित हादसों में छह, जौनपुर में तीन ,प्रतापगढ़ में दो तथा आजमगढ़ और हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर बलिया, गाजीपुर, फाफामउ (इलाहाबाद), छतनाग (इलाहाबाद) मिर्जापुर तथा वाराणसी में खतरे के निशान से उपर बना हुआ है. बलिया में तो यह नदी लाल चिह्न से दो मीटर से भी ज्यादा उपर बह रही है, वहीं गाजीपुर में इसका जलस्तर खतरे के निशान से पौने दो मीटर उपर पहुंच गया है.

यमुना नदी का भी रौद्र रुप बरकरार है. यह नदी औरैया, हमीरपुर, चिल्लाघाट (बांदा) और नैनी (इलाहाबाद) में लाल निशान से उपर बह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें