नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरु हो रहा है. इस सत्र के दौरान विपक्षी भाजपा बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी, कॉलोनियों को नियमित करने में हो रही देरी, महिलाओं के खिलाफ अपराध और प्याज की आसमान छूती कीमतों के मुद्दे पर कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार को घेर सकती है.
विधनसभा में नेता प्रतिपक्ष वी के मल्होत्र ने कहा कि कमोबेश सभी मोर्चों पर ‘‘बुरी तरह नाकाम’’ दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लेने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मानसून सत्र 30 अगस्त को समाप्त होगा.