नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक-एक मौजूदा विधायकों के अलावा मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है. गौरतलब है कि दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि ओखला सीट से राजद विधायक आसिफ मोहम्मद खान, बदरपुर सीट से बसपा विधायक राम सिंह नेताजी और दलेर मेहंदी जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे.