श्रीनगर : सत्तारुढ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता समीर कौल ने यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया कि क्षेत्रीय पार्टी ने अपने सिद्धांतों के साथ समझौता किया है.
Advertisement
पीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
श्रीनगर : सत्तारुढ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता समीर कौल ने यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया कि क्षेत्रीय पार्टी ने अपने सिद्धांतों के साथ समझौता किया है. अग्रणी कैंसर विशेषज्ञ कौल ने आज कहा, ‘‘मुझे महसूस हुआ कि कुछ पहलुओं पर यह मेरे राजनीतिक सिद्धांतों और कश्मीरियत से मेल नहीं खाता […]
अग्रणी कैंसर विशेषज्ञ कौल ने आज कहा, ‘‘मुझे महसूस हुआ कि कुछ पहलुओं पर यह मेरे राजनीतिक सिद्धांतों और कश्मीरियत से मेल नहीं खाता और इस वजह से मजबूर होकर तुरंत प्रभाव से इस पार्टी से अपना नाता खत्म कर रहा हूं.’’ पिछले तीन साल से अधिक समय से पीडीपी के साथ रहे कौल ने कहा, ‘‘मैं पार्टी नेतृत्व से अपने नजरिये को समझने और अपना इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह करुंगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं पीडीपी से जुडा था तो नये पक्षों के साथ मैंने नये कश्मीर, नये विचार, ईमानदार राजनीति और तटस्थ शासन का ख्वाब देखा था.’’उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के साथ सत्ता साझेदारी की अवसरवादिता के कारण मैं निराश हुआ क्योंकि पीडीपी के गठन के सभी उल्लिखित सिद्धांतों से समझौता कर लिया गया.’’ कौल ने कहा, ‘‘साथ ही, कश्मीरी पंडित समुदाय को सशक्त करने के लिए मुझे आश्वासन दिए जाने के तथ्य के बावजूद समूची चीज को कूडे में फेंक दिया गया. यह बेहद निराशाजनक है.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement