नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश की सरकारों से विवादास्पद स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू द्वारा कथित रुप से अंजाम दिये गये यौन अपराधों से संबंधित शिकायतों पर रिपोर्ट भेजने को कहा है.
गृह मंत्रालय ने एक एडवाइजरी :परामर्श: जारी करते हुए तीनों राज्य सरकारों से आसाराम बापू के खिलाफ दर्ज शिकायतों, मामलों की स्थिति और जांच के निष्कषो’ पर रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस में आसाराम के खिलाफ एक 16 साल की नाबालिग लडकी ने शिकायत दर्ज करायी है कि जोधपुर आश्रम में हाल ही में आसाराम ने उसका कथित यौन उत्पीडन किया. जोधपुर पुलिस ने आज आसाराम को पेश होने का सम्मन भेजा. पुलिस ने कहा कि वह पूछताछ के लिए चार दिन के भीतर पेश हों.