नयी दिल्ली:आज लोकसभा में 12 निलंबित सांसदों को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. लोकसभा के पांचों गेट पर लगे सीसीटीवी से इनपर नजर रखी जाएगी. गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों को इनके फोटो उपलब्ध करा दिए गये हैं. इन्हें गेट के अंदर घुसने नहीं देने की पूरी व्यवस्था की गई है.
गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने वाले आंध्र प्रदेश के 12 सांसदों को पांच दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया. लोकसभा अध्यक्ष ने जिन 12 सदस्यों के नाम लिए,उनमें से चार तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के और आठ कांग्रेस के हैं. मीरा कुमार ने इन सदस्यों के विरुद्ध संसदीय कार्यवाही के नियम 374 (ए) का उपयोग किया,जिसके तहत सदस्य अगली पांच बैठकों तक के लिए स्वत: निलंबित माने जाते हैं.
निलंबित 12 सदस्यों में तेदेपा के निमल्ला कृष्तप्पा,मोडुगुला वेणु गोपाला रेड्डी,कोनाकल्ला नारायण राव और निर्मलाल्ली शिवप्रसाद शामिल हैं. अन्य निलंबित सदस्य हैं कांग्रेस के सर्वश्री ए. साईं प्रताप,अनंत वेंकटरामी रेड्डी,एल. राजा गोपाल,मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी,वी. अरुण कुमार,जी.वी. हर्ष कुमारम,बापी राजू कानुमुरु तथा सब्बम हरि.