Advertisement
केजरीवाल से नारायण मूर्ति की मुलाकात से उठा सवाल, क्या वे आम आदमी पार्टी से जुडेंगे?
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल व इन्फोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति की मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई एक मुलाकात के बाद कयासों का दौर चल पडा है कि क्या मूर्ति आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करेंगे. इसके पीछे पिछले साल इन्फोसिस के एक निदेशक वी बालाकृष्णन के आम आदमी पार्टी में […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल व इन्फोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति की मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई एक मुलाकात के बाद कयासों का दौर चल पडा है कि क्या मूर्ति आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करेंगे. इसके पीछे पिछले साल इन्फोसिस के एक निदेशक वी बालाकृष्णन के आम आदमी पार्टी में शामिल होने व चुनाव लडने को भी आधार बताया जा रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी व मूर्ति दोनों पक्ष ने इस बात को फिलहाल खारिज किया है और इसका कोई राजनीतिक मायने निकालने से लोगों को परहेज करने को कहा है.
इस संबंध में अंगरेजी अखबार इकोनामिक्स टाइम्स ने आज प्रमुखता से खबर प्रकाशित की है. हालांकि आप पार्टी के नेता आदर्श शास्त्री ने इस मुलाकात को लोकाचार भेंट बताया है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल व नारायण मूर्ति के बीच कुछ अहम सामाजिक मुद्दों पर वार्ता हुई है. इकॉनामिक्स टाइम्स ने इस संबंध में नारायण मूर्ति के मेल से मिले जवाब के हवाले से लिखा है कि केजरी से उनकी मुलाकात अक्षयपात्र को लेकर हुई है.
अक्षयपात्र दक्षिण भारत की एक मशहूर संस्था है, जो बच्चों को दोपहर का भोजन उपलब्ध करावाने की शानदार व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं. केजरीवाल दिल्ली में इस संस्था का सहयोग चाहते हैं. दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया राज्य सरकार के स्कूलों में इस संस्था के माध्यम से बच्चों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था कराना चाहते हैं.
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति इस संस्था से जुडे हुए हैं. सुधा मूर्ति इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं, जो अक्षयपात्र को सर्वाधिक आर्थिक सहयोग करता है. मूर्ति ने कहा है कि केजरीवाल से उनकी मुलाकात इस मुद्दे से कम और इससे ज्यादा कोई मायने न ढूंढा जाये.
उधर, अक्षयपात्र की ओर से भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया आयी है. संस्था के एक प्रवक्ता ने कहा है कि केजरीवाल अपने बेंगलुरु प्रवास के दौरान उनकी संस्था में आये थे और हमारा लक्ष्य 2020 तक 50 लाख बच्चों तक पहुंचना है. संस्था ने कहा है कि ऐसे में हमें और अधिक शहरों में पहुंचने में खुशी होगी.
हालांकि इस मुलाकात के बाद आप खेमे की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि केजरीवाल नारायण मूर्ति से प्रभावित हैं और वे उनकी योग्यता व अनुभवों का लाभ उठाना चाहते हैं. इसलिए वे उन्हें आप से जोडने में भी रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement