केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि अपराध सरगना दाउद इब्राहिम का अभी तक पता नहीं लग पाया है. गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने लोकसभा में रमा देवी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि दाउद इब्राहिम 1993 के मुंबई श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों में वांछित है और एक रेड कार्नर नोटिस उसके खिलाफ जारी है.
उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी उसके विरुद्ध एक विशेष नोटिस जारी किया है. रामचंद्रन ने बताया कि दाउद का अभी तक पता नहीं लग पाया है. आरोपी का पता लगने पर उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी.