* मप्र के उद्योग मंत्री ने किया बचाव
इंदौर : नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम बापू के आज शाम अचानक इंदौर पहुंचने के बीच मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस विवादास्पद आध्यात्मिक गुरु के बचाव में उतर गये.
विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आसाराम बापू बहुत बडे संत हैं. वह कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ सरेआम बोलते रहते हैं. हो सकता है कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप कांग्रेस की किसी साजिश का हिस्सा हो.
’ आसाराम द्वारा उनके जोधपुर स्थित आश्रम में नाबालिग लड़की के यौन शोषण के संगीन आरोपों पर मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री ने कहा, ‘इस लड़की के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है. लेकिन इस बात की जांच होनी चाहिये कि आसाराम पर किसी राजनीतिक षड़यंत्र के तहत यौन शोषण के आरोप तो नहीं लगाये गये हैं.’
उन्होंने कहा, ‘अगर आसाराम पर लगाये गये ये आरोप सही पाये जाते हैं, तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की वकालत करने वाला मैं पहला शख्स होउंगा. लेकिन उनके दोषी पाये जाने तक इस तरह उनकी छवि खराब किया जाना ठीक नहीं है.’
आसाराम के अचानक इंदौर पहुंचने पर सियासी गलियारों में अटकलें हैं कि मध्यप्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा ने इस आध्यात्मिक गुरु को अप्रत्यक्ष शरण दी है. इस बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘मध्यप्रदेश में भाजपा का नहीं, बल्कि कानून का राज है.
यदि किसी राज्य की पुलिस आसाराम के इंदौर में होने को लेकर हमसे पूछताछ करेगी, तो हम उसे पूरा सहयोग करेंगे.’ इससे पहले, आसाराम के आश्रम की गतिविधियों से जुड़ी ‘योग वेदांत समिति’ की मध्यप्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी जेपी मूलचंदानी ने इस आध्यात्मिक गुरु के आज शाम इंदौर पहुंचने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘आसाराम बापू एकांतवास पर इंदौर आये हैं और उनका फिलहाल किसी से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है.