जोधपुर: संत आसाराम के खिलाफ नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप को लेकर सबूत की तलाश में पुलिस के दलों को उनके कई आश्रमों में भेजा गया है. पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि आसाराम से पूछताछ के लिए अगले दो-तीन दिनों में उनसे संपर्क किया जा सकता है.
डीसीपी(पश्चिम) अजय पाल लांबा ने कहा, ‘‘हमने अलग अलग पुलिस दलों को आसाराम के उन आश्रमों पर भेजा है जहां का लड़की और उसके माता-पिता ने दौरा किया था.’’उन्होंने कहा कि एक दल को छिंदवाड़ा गुरुकुल भेजा गया है जहां लड़की बीते कुछ वर्षों से अध्ययन कर रही है. इसका मकसद लड़की और उसके माता-पिता के बयानों की सत्यता जानना है.
उधर, पुलिस ने अब तक आसाराम से संपर्क नहीं किया है. लांबा ने कहा, ‘‘हम आरोपों की सत्यता जानने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं और इसके बाद आसाराम से पूछताछ की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि यह बात साबित हो गई है कि शिकायत में जिस अवधि का जिक्र है उस दौरान लड़की और उसका परिवार आसाराम के आश्रम में मौजूद थे.